नई दिल्ली । लोग कितना भी कुछ कर ले शादी और प्यार उसी से होता है, जिसके साथ भगवान ने हमारा रिश्ता जोड़ा होता हैं। इसके कई उदाहारण हमको आए दिन देखने को मिल जाते हैं। एक जमाने में जिंतेंद्र हेमा से शादी करना चाहते लेकिन भगवान ने तो उनका रिश्ता धर्मेंद्र के साथ फिक्स कर दिया था। इसके बावजूद हेमा मालिनी और जितेंद्र शादी करने वाले थे। दोनों स्टार्स की शादी फिक्स भी हो गई लेकिन टाइम में धर्मेंद्र और शोभा कपूर पहुंच गई और दोनों की शादी होते होते रह गई। आज हम आपको क्रिकेट जगत के उन सेलिब्रिटी के बारें में बताएंगे। जिन्हो्ंने अपने कजिन सिस्टर के साथ विवाह किया।
शाहिद अफरीदी : पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी जिन्होंने अपने हरफनमौला खेल से पाकिस्तान को कई मैच जितवाए थे उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है। 20 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी ने अपने सगे मामा की बेटी नादिया के साथ निकाह किया था। शाहिद अफरीदी अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद खुश हैं उनकी 5 बेटियां हैं।