रिपोटर:सूरज साहू Tv36 hindushtan
मुंगेली– जिला प्रसाशन मुंगेली में संचालित तुहर मितान सब्बो समस्या के समाधान में काशीराम यादव एवं देवेन्द्र साहू द्वारा गांधीनगर (सोढार ) से हथनीकला की ओर जाने वाली ख़राब सड़क को मरम्मत कराकर आम जन मानस को बड़ी राहत पहुचाई है। अब आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है और एक गांव से दूसरे गांव जाने मे कोई परेशानी नही होती ।


