रिपोटर:सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया- विकास खण्ड मुख्यालय के कई सरकारी कर्यालय जर्जर हो चुके जिसमे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है बुधवार को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय मे अचानक छत का प्लास्टर नीचे गिर महिला कर्मचारी के टेबल मे गिर गया सौभाग्य से महिला कर्मचारी फाइल निकालने दूसरे टेबल के अलमीरा के पास खड़ी थी यदि महिला कर्मचारी अपने टेबल मे ही बैठी होती तो महिला कर्मचारी को गंभीर चोट लग सकती थी इससे पहले भी इस कार्यालय में प्लास्तर गिरने की घटना घट चुकी है जिसे देखते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी यूएल जायसवाल ने ज्यादा जर्जर स्थान के पास किसी खंड प्रभारी को नही बैठने की हिदायत देते हुए पूरे ऑफिस को दो कमरों में लगाना शुरू कर दिया था लेकिन एक माह बाद जहाँ थोड़ा ठीक था वहां भी छत का प्लास्तर गिरना शुरू हो गया है ज्ञात हो पिछले चार दिनों से हो रही रुक रुक के बारिश के कारण जर्जर भवनों में सीलन की समस्या बढ़ गयी ।जो बड़े दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है।
छत को लोहे के खंबो का सहारा-
विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के छत को थामे रखने के लिए लोहे के आठ मोटे पाइप खड़ा किया गया है जिससे छत के अचानक गिरने की घटना से बचा जा सके विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भवन जर्जर हो चुके है फिर भी इसी में ऑफिस लगाने की मजबूरी है क्योंकि हमारे पास कोई अन्य भवन नही है फिर वही उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर अन्य भवन में जाने की योजना है ।
अनफिट भवन में लग रहा कार्यालय –
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय लगभग 30 से चलिश साल पुराने अनफिट भवन में लग रहा है इस भवन में पहले जनपद पंचायत कार्यालय लगता था जिसे अनफिट घोषित कर नया जनपद भवन बना और इस भवन को छोड़ दिया गया था जिसे रंगाई पोताई कर बीईओ ऑफिस बनाया गया लेकिन दीवाल और छत लगातार जर्जर होते रहा है ।
मुंगेली लोरमी में खुद का भवन-
जिले का पथरिया बीईओ कार्यालय ही एक मात्र बीईओ कार्यालय है जो उधार के भवन में लग रहा है वही जिले के अन्य दो विकासखंडों में खुद का बीईओ कार्यालय बन चुका है । यहां बीईओ ऑफिस के लिये कई बार मांग भी हुई है पैसा भी स्वीकृत हुआ लेकिन आज तक भवन नही बन पाया है ।