रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे वीरभद्र सिंहदेव की एक ट्रेन हादसे में मौत हो गई है। जानकारी अनुसार दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से बिलासपुर के पास गिरकर उनकी मौत हो गई। वे पत्नी व बच्चों को रायपुर छोडक़र दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से घर लौट रहे थे। हादसा कैसे हुआ, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। घटना में वीरभद्र की मौत से धौरपुर हाउस समेत इलाके भर में शोक का माहौल है। देर शाम तक उनका शव धौरपुर पहुंचेगा।