रिपोर्टर//जितेश्वर साहू tv36 hindustan
मुंगेली । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष का तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को किया जा रहा है। मुंगेली जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा, समस्त न्यायाधीश एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तथा सदस्यों की उपस्थिति में सुबह 10.30 बजे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित क्षमनीय अपराध के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, 138 एन आई ए. के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण, धारा 125 द सं तथा मेट्रोमोनियल डिस्पूट के अलावा जलकर, संपत्तिकर, राजस्व संबंधी प्रकरण, ट्रैफिक चालन, भाडा नियंत्रण, आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक, विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर निरात किया जाएगा।