बी.ए. ( पत्रकारिता एवं जनसंचार ) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारम्भ शासकीय इ . वि . स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के पत्र कं . 2327 / अका . / 2022 रायपुर दिनांक 10.08 . 2022 के द्वारा महाविद्यालय को बी.ए. ( पत्रकारिता एवं जनसंचार / जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन ) त्रिवर्षीय सेमेस्टर पाठ्यक्रम में संबद्धता प्राप्त हो चुका है । अतः ऐसे छात्र – छात्राएँ जो बी.ए. ( पत्रकारिता एवं जनसंचार / जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन ) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त के इच्छुक हैं 12.00 बजे तक ऑनलाईन / ऑफलाईन आवेदन कर आवेदन की हार्ड कापी एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रवेश प्रभारी डॉ . दिनेश श्रीवास सहा . प्राध्यापक हिन्दी ( मो . नं . 7770899636 ) के पास जमा कर प्रवेश कराना सुनिश्चित करें ।