भोपाल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भोपाल दौरा रद्द हो गया। गौरतलब है कि मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट लैंड नहीं कर पा रही है। इसी कारण यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा भी रद्द हो गया। बता दें कि आज गृहमंत्री अमित शाह के साथ मध्यप्रदेश समेत 3 राज्यों के सीएम के साथ राजधानी भोपाल में बैठक होनी है। लेकिन खराब मौसम के चलते दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों का दौरा रद्द हो गया है। अब सीएम वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
सीएम भूपेश का दौरा भी हुआ रद्द
बता दें कि, सीएम योगी के पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का दौरा रद्द हो चूका है। भारी बारिश और खराब मौसम के चलते सीएम बघेल का ये दौरा रद्द हो गया। जिसके बाद वे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से वापस सीएम हाउस लौटे। गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से जुड़ने को कहा। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अब वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे।