इस साल के अंत तक गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को गुजरात चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं और अहमदाबाद में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की तैयारियों की जानकारी दी.
‘गुजरात चुनाव को लेकर सोनिया-राहुल गंभीर’
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार रात गुजरात कांग्रेस के नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की और सभी के साथ खुली चर्चा की. अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हम चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं और कई लोग कहते हैं कि कांग्रेस चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है, लेकिन इस बार हम पिछली बार की तुलना में अधिक गंभीरता से चुनाव लड़ रहे हैं. गुजरात चुनाव को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेहद गंभीर हैं.
‘राजस्थान में लागू योजनाएं गुजरात में की जाएंगी लागू’
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा, ‘राजस्थान में लागू की गई योजनाएं गुजरात में लागू की जाएंगी. राजस्थान के आयोजनों में जिस तरह से काम हुआ है, वह गुजरात के घोषणापत्र में भी शामिल होगा.’ इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के स्वास्थ्य मॉडल की तारीफ की और कहा कि राजस्थान जैसा स्वास्थ्य मॉडल दुनिया में कहीं नहीं हो सकता है. हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि इस स्वास्थ्य मॉडल को देश में लागू करें.
‘दूध पर मिलेगा पांच रुपये का बोनस, खोले जाएंगे सरकारी अंग्रेजी स्कूल’
गुजरात चुनाव से पहले अशोक गहलोत ने कांग्रेस की योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि गुजरात में हमारी सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी और दूध पर पांच रुपये का बोनस मिलेगा. अशोक गहलोत ने कांग्रेस की सरकार आने पर सरकारी अंग्रेजी स्कूल शुरू करने का भी वादा किया.
‘मैनिफेस्टो में कांग्रेस शामिल करेगी अच्छी योजनाएं’
कांग्रेस के मैनिफेस्टो (Congress Manifesto for Gujarat) के बारे में बात करते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि इस बार मैनिफेस्टो में एक-से-एक अच्छी योजनाएं शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने तीन महीने गुजरात में बिताए थे और इस बार के चुनाव को लेकर राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी भी बेहद गंभीर हैं.