नई दिल्लीः : विमान की यात्रा में जानमान का पूरी जिम्मेदारी पायलट और उनके को-पायलट साथी के ऊपर होती है, मगर जब दोनों ही लड़ पड़े तो यात्रियों में डर का माहौल होना स्वाभाविक है। स्विट्जरलैंड से फ्रांस जाने वाली फ्लाइट पर हुआ जब दोनों पायलट्स एक दूसरे से लड़ने लगे।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जेनिवा से पैरिस जा रही एयर फ्रांस की एक फ्लाइट पर बेहद चौंकाने वाली घटना घटी जिसके चलते यात्रियों की जान पर खतरा मंडराने लगा था। उड़ते प्लेन के कॉकपिट में ही दोनों पायलट्स लड़ने लगे। ये लड़ाई इतना ज्यादा बढ़ गई थी कि फ्लाइट कर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा नहीं तो कुछ बुरा हो जाता। रिपोर्ट की मानें तो ये मामला इसी साल जून का है जो एयर फ्रांस की एयरबस A320 उड़ान पर हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक पायलट ने दूसरे की बात मानने से मना कर दिया। जिसके बाद इसी को लेकर के विवाद बढ़ता चला गया और उनमें से एक पायलट ने दूसरे को थप्पड़ जड़ दिया। वो यहीं नहीं रुके, दोनों ने उड़ते प्लेन में ही एक दूसरे का कॉलर पकड़ लिया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच एक पायलट ने दूसरे पर एक ब्रीफकेस फेंक दिया और फिर जब कॉकपिट के अंदर से झगड़े की आवाजें बाहर आने लगीं तो फ्लाइट अटेंडेंट्स भागते हुए अंदर गईं और दोनों को एक दूसरे से अलग किया।