1 सितंबर 2022 : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सितंबर 2022 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार महीने में पूरे 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। युवा वर्ग तो आज के डिजिटल दौर में बैंकिंग से जुड़े अपने सारे काम घर बैठेकर करना अहम समझता है। इसमें वे सारे काम घर पर ही करना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ कार्यों को लेकर देखा जाए तो हमें अभी भी बैंक जाने की जरूरत अहम मानी जा रही है। वहीं बुजुर्ग लोग अपने सारे काम बैंक जाकर ही करना शुरु कर दिया जाता है।(bank holiday banks will be closed for 13 days in September check)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सितंबर की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। बैंक की लिस्ट के मुताबिक इस बार सितंबर में कुल 13 दिनों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। इन 13 दिनों तक बैंक बंद रहेगा। इन छुट्टियों के दौरान बैंक से संबंधित सभी काम डिजिटल और ऑनलाइन तरीके से किए जा सकेंगे।(bank holiday banks will be closed for 13 days in September check)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, सितंबर महीने में देशभर के बैंक कुल आठ दिन बंद रहेंगे। ये 8 छुट्टियां दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवारों की छुट्टियों के अलावा हैं। अगल इनमें सप्ताहांत की छुट्टियां भी मिला दी जाएं, तो कुल छुट्टियां 13 हो जाती हैं। सभी बैंक सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं, कुछ बैंकों में क्षेत्रीय त्योहारों पर भी छुट्टी रहती है। बैंक से संबंधित कार्य की योजना बनाते समय, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने- अपने राज्यों में छुट्टी की तारीख चेक कर लें।
आरबीआई लिस्ट में सितंबर के Bank Holiday
तारीख कारण
1 सितंबर गणेश चतुर्थी-दूसरा दिन (पणजी)
6 सितंबर कर्मा पूजा (रांची-झारखंड)
7-8 सितंबर ओणम (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
9 सितंबर इंद्रजाता (गंगटोक)
10 सितंबर श्री नरवना गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची) (दूसरा शनिवार)
21 सितंबर श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस (तिरुवनंतपुरम-कोच्ची)
26 सितंबर नवरात्रि स्थापना (जयपुर-इंफाल)
सितंबर में पड़ने वालीं साप्ताहिक छुट्टियां
तारीख कारण
4 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 सितंबर रविवार अवकाश
24 सितंबर चौथा शनिवार
25 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)