नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक में भारत के लिए जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीत भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की आज ई नीलामी हुई है। इसे खरीदने के लिए 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए। अब यह पता चल गया है कि नीरज के भाले को नीलामी में किसने खरीदा। नीरज ने यह भाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट में दिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीरज चोपड़ा के भाले को खरीदा है। यह जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी।
बीसीसीआई ने नीरज चोपड़ा के भाले के अलावा भारतीय पैरालंपिक दल के हस्ताक्षर वाला एक कपड़ा भी खरीदा। इसके लिए बोर्ड ने एक करोड़ रुपये खर्च किए। चोपड़ा का भाला ई नीलामी में सबसे महंगा बिका, जबकि भवानी देवी की तलवार 1.25 करोड़ रुपये में बिका। पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल का भाला एक करोड़ 20 हजार रुपए में बिका। टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग ग्लव्स 91 लाख रुपए में बिके।