
जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में अंतर्राज्यीय सागौन तस्करों ने बेशकीमती सागौन की तस्करी करने के लिए नित नये-नये तरीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इस बार सागौन तस्करों ने तवेरा वाहन में सागौन के गोले भरकर पड़ोसी राज्य तेलंगाना राज्य ले जा रहे थे तभी वन विभाग की टीम ने वाहन चालक को धर दबोचने में सफल रही
वन परिक्षेत्र अधिकारी भोपालपटनम पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग डेढ़ से 2 बजे के आस-पास भोपालपटनम के सीतानगर और तारलागुड़ा के बीच अवैध रूप से सागौन गोलों का परिवहन करते हुए तवेरा वाहन और चालक को विभाग के कर्मचारी और वन सुरक्षा समिति द्वारा पकड़ा गया है। पकड़े गए सागौन लकड़ी की अनुमानित बाजार मूल्य ढाई लाख रूपये आंकी गई है।
पकड़ा गया वाहन चालक तेलंगाना के भूपालपल्ली का निवासी है। अवैध तस्करी कर रहे वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जा रहा है। विदित हो कि बीते महीने भी तारलागुड़ा स्थित फॉरेस्ट नाका वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीण वन सुरक्षा समिति ने अवैध रूप से बेशकीमती सागौन लकड़ी की तस्करी करते टाटा पिकअप वाहन को पकड़ा था। पकड़े गए सागौन की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग चार लाख रुपये आंकी गई थी।