जांजगीर-चांपा | छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल के निर्देशानुसार शासकीय स्कूलों में सप्ताह के एक दिन छत्तीसगढ़ी पढ़ाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. वहीं अब उनके आदेश का असर चलने लगा है. जांजगीर के स्कूल में छत्तीसगढ़ी पढ़ाई जा रही है. स्कूल में बच्चे हिंदी-अंग्रेजी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी में भी पढ़ाई कर रहे हैं.
इसका एक वीडियो जमकर VIRAL हो रहा है. शासकीय स्कूलों में छत्तीसगढ़ी पढ़ाई जा रही है.यह सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी पढ़ाने का मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है. स्वामी आत्मानंद स्कूल मुलमुला में बच्चों को शिक्षिका छत्तीसगढ़ी में पढ़ा रही है.