रिपोर्ट रमाकांत सोनी संभाग ब्यूरो रीवा
सतना 17 सितंबर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धवारी की प्रभारी डॉक्टर नलिनी शुक्ला द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर दीर्घायु की कामना से फलदार वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
डॉक्टर नलिनी शुक्ला ने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधरोपण अवश्य करना चाहिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धवारी में सभी प्रकार के पौधों का रोपण किया गया है नक्षत्र वाटिका के साथ फलदार वृक्ष भी लगाए वृक्षों की देखरेख के लिए नियमित रूप से हम लोग स्वयं वृक्षों में पानी खाद मिट्टी डालते हुए पौधों का संरक्षण कर रहे हैं और पर्यावरण प्रेमियों से अपील है किया अपने अपने घरों के आसपास खुली जगह में वृक्षारोपण अवश्य करें क्योंकि सबसे ज्यादा ऑक्सीजन हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है इसलिए हमें वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट प्रवीण नामदेव,मनीष त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी नीलू भाजपा पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी, विजय दुबे नगर मंत्री एवं पीएससी स्टाफ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और वृक्षारोपण भी किया।