रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि एक नवंबर से धान ख़रीदी प्रारंभ करने की तैयारी हो रही है। जिसको लेकर अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने BJP पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की चिट्ठी हास्यास्पद हैं। उन्होंने अपनी सरकार में कभी भी एक नवंबर से धान खरीदी शुरू नहीं की। लेकिन हमारी सरकार किसानों की सरकार है।