डांडिया ग्राउंड के पास पार्षद वार्ड 41 के भतीजा पर चाकू से हमला, युवक की मौत, जानें किस कारण से हुआ हमला
छत्तीसगढ़/कोरबा. नवरात्र के अंतिम दिन कोरबा शहर के बालको में डांडिया ग्राउंड में युवाओं के बीच मारपीट शुरू हो गई इसके बाद युवाओं ने डांडिया ग्राउंड के बाहर निकालकर एक युवक को चाकू मार दिया है। पार्षद गीता किरण वार्ड 41 के भतीजा पर चाकू से हमला हुआ है गंभीर हालत में युवक को बालको हॉस्पिटल ले गए उसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मामले की जानकारी के अनुसार अमित किरन उम्र 20 वर्ष पिता सुरेश किरन निवास भद्रापारा बालको के सेक्टर 3 में 4 अक्टूबर की रात अमित अपने भाई के साथ में डांडिया ग्राउंड डांडिया करने गया था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर रात लगभग 12 बजे अमित पर युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में अमित को सीने और पेट के पास चाकू मारा गया। जिसके बाद गंभीर हालत में अमित को बालको हॉस्पिटल ले गए उसके बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस को घटना बाद जानकारी बाद लगभग 4 युवकों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस नहीं करवा रही डांडिया ग्राउंड में हाईकोर्ट का आदेश का पालन
हाईकोर्ट का आदेश है सभी डांडिया ग्राउंड रात 10 बजे तक खुली रहेगी। इसके बाद भी बालको में डांडिया ग्राउंड रात लगभग 1बजे तक डांडिया खेल रहे है। इसे पता चलता है। कि पुलिस केवल दारू पकड़ने में व्यस्थ है। सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। पुलिस काम डांडिया ग्राउंड सही समय पर बंद करना है। पर पुलिस ऐसा कराने में असफल रही है।