बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज एक बादफा हादसा हो गया। आज सुबह बारावफात के जुलूस में शामिल 6 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव की है।
जानकारी के अनुसार, जुलूस के ठेले में लगी लोहे की रॉड बिजली के हाई टेंशन तार से टकरा गई। इसकी चपेट में 8 लोग आ गए। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।