कोरबा कटघोरा :- जिले के समृद्ध तहसील कटघोरा में स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में दो दिवसीय संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

क्लस्टर लेवल खेल का शुभारंभ कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों एवं क्लस्टर स्तरीय डीएवी स्कूलों के प्राचार्यो के सानिध्य में 10 अक्टूबर को मशाल रैली,मार्च पास्ट से प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ जिसमें 22 स्कूलों के लगभग 800 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर लगभग 21 खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में खेलों की चैंपियनशिप प्रथम स्थान अर्जित कर डीएवी पब्लिक स्कूल बिलासपुर रही वही उपविजेता डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल गेवरा रही,एकल स्पर्धा में बालिका पुष्पा सिहाग डीएवी पब्लिक स्कूल गेवरा और बालक रौनीत टोप्पो ने जीती।

खेल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन…
प्रतियोगिता का रंगारंग समापन मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मशाल बुझाकर किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि कोरबा महापौर राज किशोर प्रसाद,डीएवी क्षेत्रीय निर्देशक प्रशांत कुमार,चेयरमेन आफ म्युनिसिपल कारपोरेशन श्यामसुंदर सोनी,सहायक क्षेत्रीय निर्देशक सीएम पांडेय क्लस्टर प्रभारी मनीषा अग्रवाल,डीएवी जेंजरा प्राचार्य राज रेखा शुक्ला की सहयोगी भूमिका सराहनीय रही। खेल समापन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमें प्रमुखता छत्तीसगढ़ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, मुख्य अतिथि एवं डीआरओ ने खेल प्रतियोगिता का समापन करते हुए सभी जिलों के बच्चों को उत्साहित करते हुए अपने उद्बोधन के माध्यम से बताया कि खेल को खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए खेल से हमारे मानसिक शारीरिक बौद्धिक गुणों का विकास होता है यह एक ऐसा समय होता है जो हमें अपने कार्यों को और गति प्रदान करने व समृद्ध बनाने में मदद करता है। क्लस्टर लेवल के इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में डीएवी पब्लिक स्कूल जेंजरा के समस्त शिक्षकीय स्टाफ,पीएससी,थाना कटघोरा एवं मीडिया विशेष योगदान रहा।