नई दिल्ली: गोवा के समुद्र के ऊपर एक नियमित उड़ान के दौरान मिग 29K में तकनीकी खराबी के संकेत मिलते ही पायलट विमान से कूदने की खबर है. पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है.
Previous Articleबीजेपी विधायक की जुबान फिसल गई,, छात्राओं के सामने कह डाला कि जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ देखे और क्या कहा…
Next Article शराब के नशे में धुत मंत्री का ऑडियो वायरल हुआ