बिगूल
स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को पूर्णिया स्थित एसपी आवास सहित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस कार्रवाई में लाखों का कैश के अलावा करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति और निवेश के दस्तावेज मिले हैं.
रिश्वत का पैसा लेने के लिए गनर, रीडर, थानेदार को किया तैयारप्रारंभिक जांच में इसका प्रमाण मिला है कि एसपी ने रिश्वत का पैसा लेने के लिए गनर, रीडर, थानेदार को अलग- अलग जिम्मेदारी दे रखी थी. इस कारण एसपी के रीडर निर्मल कुमार सिंह, पूर्णिया सदर के थानेदार संजय कुमार सिंह, टेलीफोट ड्यूटी पर रहने वाला सिपाही सावन कुमार और पटना के रामजयपाल नगर स्थित सुक्षा प्रेसीडेंसी संजीव कुमार के ऑफिस में भी छापेमारी की गयी है.
रियल स्टेट के कारोबार में लगाया पैसास्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खां ने बताया कि छापेमारी में अब तक काफी बेनामी संपत्ति उजागर हुई है. दयाशंकर ने अपना काफी पैसा रियल स्टेट के कारोबार में लगा रखा था. पटना में जिन बिल्डर के ठिकानों पर छापा मारा गया, वहां इसके प्रमाण मिले हैं.एसपी के ठकानों से मिले लाखों के कैश, 63 लाख के गहनेएसपी पूर्णिया के सरकारी आवास से दो लाख 96 हजार कैश और 28 लाख रुपये की ज्वेलरी मिली है. पटना की सोसाइटी ‘पटना फ्लैट्स’ में दयाशंकर के कई फ्लैट होने के प्रमाण मिले हैं.
विनसम एम्पायर, डी ब्लॉक, दानापुर, बिस्किट फैक्ट्री रोड, पटना में फ्लैट नंबर 201-203 से 1.52 लाख कैश और करीब 35 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की गयी है. एक इनोवा और लेटेस्ट कंपास वाली जीप जब्त की गयी है. दानापुर के विनसम एम्पायर में एक दुकान भी है. इसका मूल्यांकन किया जा रहा है.पूर्णिया में पहली बार एसपी के ऊपर रेडगौरतलब है कि पूर्णिया में ये पहली बार हुआ है जब एसपी के ऊपर इस तरह कार्रवाई की गयी हो. जब विजलेंस की टीम एसपी आवास पर पहुंची तो अंदर हड़कंप मच गया. वहीं जब छापेमारी की खबर बाहर आई तो इसकी चर्चा पूर्णिया से लेकर पटना तक शुरू हो गयी.