रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. वहीँ ताजा जानकारी के अनुसार ED ने एक IAS अधिकारी समेत तीन लोगों को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ED ने जिन धनकुबेरों को गिरफ्तार किया है, उनमें IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी के नाम शामिल बताए जा रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार से चल रही ED की कार्रवाई पूरे प्रदेश में जारी है. मंगलवार को सुबह 5 बजे ED की टीम CRPF के जवानों के साथ प्रदेश के चर्चित कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और कांग्रेस के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, रायगढ़ कलेक्टर और IAS अधिकारी रानू साहू, जेपी मौर्य, समीर विश्नोई, बादल मक्कड़, सनी लुनिया, अजय नायडू के दर्जन भर ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी