रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद आज आईएएस समीर बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया गया। उनको गिरफ्तार करने और कार्र्रवाई का विरोध करते हुए बचाव पक्ष के अधिवक्ता विजय अग्रवाल और फैजल रिजवी ने पक्ष रखा।
वकील फैजल रिजवी ने मीडिया को बताया कि – ईडी ने 14 दिन की कस्टडी मांगी है, हमने उसका अपोज किया है। आईटी रेड पहले हुई थी, जो भी मिला है वह इनकमटैक्स में मिला है। उन्होंने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ही गिरफ्तारी की गई है लेकिन जो पैसे बरामद हुए हैं वो इनकम टैक्स में बरामद हुए हैं, और इनकम टैक्स ऑफेंस शेड्यूल ऑफेंस में नहीं आता है।
वहीँ गिरफ्तारी को वकील ने गैरकानूनी बताया है। रिजवी ने कहा – किस बेस पर उन्होंने गिरफ्तारी की है उसकी जानकारी अभी दी जाएगी। सुनवाई कोर्ट में अब भी जारी है।
बचाव पक्ष के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, ईडी ने मैथर्ड अपनाया है वो गलत है, ईडी ने गिरफ्तार किया है वह इल्लीगल है। यह आईटी का मामला है ईडी का नहीं, हमनें गिरफ्तारी का विरोध किया है।