मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में जींस टीशर्ट पहनकर स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को मुश्किलें उठानी पड़ सकती हैं। जिले के डीआईओएस ने चेतावनी दी है कि अगर कक्षा 6 से 12वीं तक के किसी भी स्कूल कॉलेज में कोई भी अध्यापक अगर जींस टीशर्ट या फिर टाइट कपड़े पहनकर स्कूल में आता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि विद्यालयों में अनुशासन को लेकर मुजफ्फरनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने यह आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि स्कूलों में अब शिक्षक शालीन कपड़े पहनकर आएंगे। टीचर स्कूलों में चटकीले टाइट और जींस टीशर्ट पहन कर नहीं आएंगे। अगर कोई शिक्षक इन आदेशों का पालन नहीं करेगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही साथी महिला शिक्षिकाओं को भी चेताया गया है कि अगर वो साड़ियां सूट पहनकर अगर वो स्कूलों में आती हैं तो वो भी शालीन होनी चाहिए, बहुत टाइट नहीं, क्योंकि स्कूलों में बच्चे शिक्षक का अनुसरण करते हैं जिसके चलते उन पर इन सब का गलत प्रभाव पड़ता है।
मुजफ्फरनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार के अनुसार यह अनुशासन का मामला है और विद्यालयों में अनुशासन बहुत जरूरी है। हमें अनुशासन की केवल बच्चों से ही अपेक्षा नहीं करनी चाहिए। अनुशासन की अपेक्षा हम शिक्षक से भी करें क्योंकि जब वह अनुशासित होंगे तो जाहिर सी बात है इसका बच्चों पर भी असर अच्छा ही जाएगा। इसलिए यह अपेक्षा की गई है कि सभी शिक्षक शालीन कपड़े पहनकर अपने अध्यापन के लिए विद्यालय में आएं।