कोरबा/: जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर कटघोरा नए सीईओ पद पर वीरेंद्र कुमार राठौर को प्रभार दिया गया है।विधिवत रूप से कटघोरा जनपद कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। वीरेंद्र कुमार राठौर पूर्व में पाली जनपद पंचायत सीईओ थे।पूर्व कटघोरा जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा अब पोंडी उपरोड़ा का पदभार सम्भालेंगे।
बताते चलें की राधेश्याम मिर्झा को पत्रकारों को शिकायत के आधार उन्हें पोंडी उपरोड़ा भेजा गया है। बताया जाता है कि पत्रकारों के साथ सीईओ मिर्झा का वाद विवाद भी हुआ था जिसे लेकर जनपद कर्मचारियों में अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद अब मिर्झा का कार्यकाल परिवर्तित होने को आ गया है।
Previous Articleआज का राशिफल: 18/10/2022
Next Article प्रमोशन पश्चात पदस्थापना हेतु काउंसलिंग की मांग