कोरबा। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के विरुद्ध अपराध और शराबबंदी जैसी मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने के लिए 11 नवबर को भाजपा महिला मोर्चा की हुंकार रैली निकालेगी । बिलासपुर जिले में 11 नवंबर को बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा महतारी हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोरबा के भाजपा कार्यालय में भी हुंकार रैली को लेकर सह प्रभारी गोपाल साहू की अगुवाई में बैठक रखी गई।
इस बैठक में मुख्य रूप से सह प्रभारी गोपाल साहू, लखन लाल देवांगन, संतोष देवांगन, केदारनाथ अग्रवाल, गोविंद सिंह, हितानंद अग्रवाल, संदीप सहगल, आलोक सिंह, प्रवीण रत्नपारखी, मंजू सिंह, वैशाली रत्नपारखी, संजूदेवी राजपूत, तृप्ति सरकार, गोपाल मोदी, संजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।