नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने जा रहे युवक व उसके साथी को पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। ग्राम तुगलपुर निवासी आरोपी कृष्णा की शादी 2009 में हुई थी। कृष्णा ने कक्षा 9वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वहीं उसकी पत्नी आगे पढ़ना चाहती थी। जिससे आरोपी कृष्णा ने अपनेखुद के खर्चे पर पत्नी को ग्रेजुएशन करवाई।
जिसके बाद पत्नी ने अपने पति कृष्णा को अनपढ़ बताकर उसके साथ ससुराल में रहने से इंकार कर दिया और कृष्णा से बात करना बंद कर दिया। जिससे नाराज कृष्णा ने अपने दोस्त अजीत से 30 हजार मंे पिस्टल खरीदा और अपनी पत्नी की हत्या करने पहुंचा था। तभी पुलिस को सूचना मिली और कृष्णा व उसके दोस्त अजीत को गिरफ्तार कर लिया है।