भोपाल:– आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम बंगाल सरकार 26 सितंबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा की छुट्टियों से पहले ही राज्य के कर्मचारियों को सितंबर के वेतन का भुगतान करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
राज्य के वित्त विभाग ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि कर्मचारी को सितंबर माह का वेतन 24 और 25 सितंबर मिलेंगे। इसमें केवल नियमित वेतन ही नहीं, बल्कि अनुदान, मजदूरी, पारिश्रमिक, छात्रवृत्तियां और मानदेय भी शामिल होंगे। इसमें कहा गया है कि हालांकि, इस महीने की पेंशन की राशि एक अक्टूबर को खातों में जमा कराई जाएगी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘यह निर्णय कर्मचारियों को बंगाल के सबसे बड़े त्योहार से पहले वित्तीय राहत देने के लिए लिया गया है।’ राज्य सरकार ने ‘लक्ष्मीर भंडार’ और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण भी एक अक्टूबर को लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा करने की घोषणा की है। दुर्गा पूजा इस वर्ष 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाई जाएगी।