Amazon Alexa एक ऐसा AI वॉइस असिस्टेंट है, जिसे आप इंटरनेट की मदद से घर में इस्तेमाल होने वाले अप्लायंसेज चला सकते हैं. यही कारण है कि आज के समय ये घर की जरुरत बन चुकी है. इस डिवाइस को काफी ज्यादा यूजफुल माना जाता है. लेकिन कहते हैं ना हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. कुछ अच्छे तो कुछ खराब, ऐसा ही कुछ Alexa के साथ है, जिस कारण लोगों के मन में पिछले कुछ समय से एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या यह डिवाइस हमारी प्राइवेसी में सेंध लगा रहा है, ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.अमेरिका की वेबसाइट न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट की माने तो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
जहां इस घटना के बारे में बताया गया है. यहां एक टिक-टॉकर ने वीडियो बनाकर अपनी कहानी को शेयर करते हुए कहा कि उनकी एलेक्सा ने रात 1 बजे अचानक बातचीत शुरू कर दी और उनके पति को अजीब तरह से पुकारने लगी. यह देखकर वह घबरा गईं क्योंकि इस तरह से पहले कभी नहीं हुआ था.जेस ने अपने वीडियो में आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों से एलेक्सा रोज रात को अचानक बोलना शुरू कर देती है. जिससे मुझे और मेरे पति को काफी ज्यादा दिक्कत होती थी.
ऐसे ही एक दिन मेरे पति गेम खेल रहे थे तभी पीछे से Alexa की आवाज आई यह बहुत बढ़िया है, जो मुझे बहुत अजीब लगा है क्योंकि कई बार तो हम बेहद निजी बातें भी किया करते हैं. कई बार परिवार के लोग शांत होते तो भी वह अनायास बोलने लगती थी.हमें डर लगा कि कहीं हमारी प्राइवेसी में सेंध ना लग रही हो इसलिए हम इतने परेशान हो गए कि हमनें उसे बाहर फेंक दिया. जैसे ही जेम्स की कहानी वायरल हुई लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट किए.