उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के सिलक्यारा से बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। सिलक्यारा में टनल में फंसे 41 लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाव दल को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के 11वें दिन बुधवार शाम को पाइप आर-पार होने के करीब पहुंच गई है। सुरंग के मलबे से 800 एमएम के पाइप को सफलतापूर्वक आर-पार कर लिया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी सिलक्यारा के लिए उड़ान भर चुके हैं।
