नई दिल्ली:– मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इंडिगा की फ्लाइट 6E 762 मुंबई से रवाना हुई थी. इस फ्लाइट में करीब 200 यात्री सवार थे. इसे करीब सुबह 8 बजे उड़ाने की धमकी मिली. सूचना मिलते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया और इमरजेंसी घोषित कर दी गई, हालांकि जांच में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला.