छतरपुर। छतरपुर से एक चौंकाने वाला मामला समाने आया है। दरअसल बीते एक महीने पहले चित्रकूट के जगतगुरु धीरेन्द्र आचार्य छतरपुर के गौरीशंकर मंदिर में जगतगुरू कथा करने आए थे। उनके साथ उनका एक शिष्य नरोत्तम दास उर्फ उत्तम दुबे आया था। इस दौरान छतरपुर का रहने वाला राहुल तिवारी अपनी पत्नी के साथ जगतगुरू धीरेंद्र आचार्य से दीक्षा लेने पहुंचा था। इसके बाद राहुल की पत्नी रोज कथा सुनने जाने लगी। इसी दौरान उसने आचार्य के शिष्य को अपना दिल दे बैठी। इतना ही नहीं उत्तम दुबे भी महिला के प्यार में पागल हो गया और उसे लेकर भाग निकला। खास बात यह है कि महिला एक बच्चे की मां भी है।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंचा। पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि नरोत्तम उर्फ उत्तम दुबे ने जादू-टोना, टोटका कर उसकी पत्नी को फंसाया और उसे अपने वश में कर भाग ले गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि छतरपुर के गौरीशंकर मंदिर में जगतगुरू कथा करने आए थे। उनके साथ परछाईं की तरह रहने वाला शिष्य नरोत्त्मदास भी आया था
पति के खिलाफ खड़ी हुई पत्नी
कथा के दौरान रोजाना संपर्क में आने के बाद राहुल की पत्नी और शिष्य नरोत्तम एक-दूसरे को दिल दे बैठे। महिला का करीब 8 साल का एक बेटा भी है। महिला बीते 6 अप्रैल को नरोत्तम के साथ भाग गई। यहां पर चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने शिकायत के बाद पड़ताल शुरू की तो महिला को बरामद कर लिया, लेकिन महिला अपने पति के खिलाफ खड़ी हो गई और अधिकारियों के सामने बयान दर्ज कराए कि उसका पति मारपीट करना है, वह प्रताड़ित है वह उसके साथ रहना नहीं चाहती