छत्तीसगढ़ :– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिले के तिलसिवां में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया और 211 करोड़ 33 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने सूरजपुर के नए बस स्टैंड स्थित अटल परिसर में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया और किसान मेला सह जैविक मेला का उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने का यह अवसर प्रदेश की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा – “वे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं।”
सीएम साय ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि धान खरीदी 3100 रुपये क्विंटल, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, किसानों को बोनस, भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार की मदद, रामलला दर्शन योजना और अटल डिजिटल सेवा केंद्र जैसी योजनाएं तेजी से लागू की गई
नक्सलवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में प्रदेश से नक्सलवाद खत्म करने के प्रयास तेज हैं और मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी वर्चुअल संबोधन किया और कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की वजह से ही छत्तीसगढ़ का निर्माण संभव हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांव-गांव में विकास का मार्ग खोला।
मुख्यमंत्री ने सूरजपुर जिले को 78.78 करोड़ के 37 कार्यों का लोकार्पण और 132.55 करोड़ के 55 कार्यों का भूमि पूजन कर नई सौगात दी।
किसान मेला सह प्रदर्शनी में किसानों को जैविक खाद, बीज, कृषि यंत्रों की जानकारी दी गई और युवाओं के लिए रोजगार व कौशल प्रशिक्षण पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने हितग्राहियों को आवास की चाबी, ऋण चेक, सिंचाई पंप, बीज, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, आयुष्मान कार्ड और रोजगार स्वीकृति आदेश वितरित किए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमणी पैकरा, पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष राजा पाण्डेय सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।