बालाघाट, 26 मार्च। मध्यप्रदेश के बालाघाट में डिप्टी कलेक्टर के प्यार में पागल युवती ने ऑफिस के बाहर किया हंगामा, शादी करने की जिद पर अड़ी रही। कलेक्टर ऑफिस में एक युवती ने अपने प्यार के लिए जमकर बवाल किया. युवती यहां पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर से शादी करने की जिद करके बैठ गई. उसने खुद के डिप्टी कलेक्टर की प्रेमिका होने का दावा किया है. युवती ने हंगामा करते हुए मीडिया को बताया कि वह और बालाघाट के डिप्टी कलेक्टर 2019 से एक साथ थे, लेकिन जब युवती ने उनसे शादी करने की बात कही तो डिप्टी कलेक्टर ने इंकार कर दिया.
युवती ने मीडिया के सामने अधिकारी पर यह आरोप भी लगाया कि डिप्टी कलेक्टर ने उसे पीछा न करने की धमकी दी है. उन्होंने युवती से यह भी कहा कि अगर वह नहीं मानेगी तो वे उसे बदनाम कर देंगे. अब डिप्टी कलेक्टर उसे छोड़कर किसी और से शादी करने जा रहे हैं. इस बात पर आपत्ति जताते हुए युवती ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. युवती ने आगे बताया कि वह डिप्टी कलेक्टर से शादी करेगी तभी उसे न्याय मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती अपनी दो अन्य बहनों के साथ रात को बालाघाट कलेक्ट्रेट में आई हुई थी. मामला को गरमाते देख अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने मोर्चा संभालते नजर आए. हंगामा करने वाली युवती और उसके परिजनों के साथ डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक के ही कक्ष में समझाने और सुलझाने का भरसक प्रयास किया.
लेकिन बात नहीं बन सकी और अंत में पीड़ित युवती अपनी दोनों बहनों के साथ बाहर निकल आई. इस दौरान युवती ने बताया कि वह राहुल नायक को वर्ष 2019 से पहचानती है, तब से उनका प्रेम-प्रसंग होने का दावा कर रही है. युवती नैनपुर की रहने वाली हैं और डिप्टी कलेक्टर रीवा से हैं. हम दोनों की रीवा में मुलाकात हुई थी. मैं अभी पीएससी की कोचिंग कर रही हूं.