छत्तीसगढ़:- बस्तर अपनी खूबसूरती की वजह से एक अलग पहचान रखता हैं. वहां की घटा- वादियों का पर्यटक आनंद लेने पहुंचते हैं. इसी बीच अति संवेदानशील इलाका बस्तर में चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं हैं. वही प्रदेश के जवानों की निगरानी में पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चूका हैं. इस दौरान बहुत सी अच्छी तस्वीरें देखने को मिली।
बता दें कि दंतेवाड़ा में डेलरास ग्राम पंचायत संगवारी मतदान केन्द्र में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिली. इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दंतेवाड़ा में सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों में वोटरों की भीड़ देखने को मिली. वोटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने आदर्श मतदान केंद्र, संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र की स्थापना की थी. इन केन्द्रों में मतदाताओं को पूरी सुविधा मिल सके, इसके लिए खास इंतजाम किए गए थे.
दरअसल, दंतेवाड़ा डेगल रास ग्राम पंचायत संगवारी मतदान केंद्र में बस्तर की संस्कृति परंपरा को दर्शाया गया, जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस मतदान केंद्र में मां दंतेश्वरी की डोली छत्र के आधार पर मंडप तैयार किया गया था. उसके साथ ही सेल्फी जोन बनाया गया था. इस दौरान मतदान दल पोलिंग बूथ के मुख्य द्वार को खास तरीके से सजाए थे. यहां सेल्फी जोन भी तैयार किया गया था, जहां लोग सेल्फी लेते नजर आए.