बेमेतरा:- सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के जन्म उत्सव को देशभर में बड़े हुए उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भी सिंधी समाज ने चेट्रीचंड महोत्सव मना रहा है. शनिवार को सिंध शक्ति महिला संगठन ने स्कूटर रैली का आयोजन किया.सैकड़ों महिलाएं इसमें शामिल हुई.वहीं बुजुर्ग महिलाओं के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई थी.
एक जैसे परिधान में नजर आईं महिलाएं : सभी महिलाओं ने सफेद और भगवा रंग के परिधान पहने नजर आई. इसके बाद जय झूलेलाल के जयकारों के साथ शहर में स्कूटर रैली निकाली गई. जिसका जगह-जगह अन्य समाज और सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया.
10 साल से चली आ रही है परंपरा : सिंध शक्ति महिला संगठन से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि ये आयोजन छत्तीसगढ़ के धमतरी में पहली बार 10 वर्ष पहले शुरुआत की गई थी, अब अन्य राज्यों में भी इसकी शुरुआत हो गई है. महिलाएं आज के दिन का खास इंतजार करती हैं. इस स्कूटर रैली में एक हजार से ज्यादा महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
झूलेलाल जयंती पर आयोजन : स्कूटर रैली विंध्यवासिनी मंदिर में माता की आरती के बाद शुरू हुई जो सदर मार्ग होते हुए घड़ी चौक में खत्म हुई. घड़ी चौक में झूलेलाल की महाआरती की गई. जगह जगह अलग अलग समाज और संगठनों ने गर्मजोशी के साथ रैली का स्वागत किया.महिला स्कूटर रैली को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने महिलाओं की हौंसला अफजाई भी की. इस स्कूटर रैली के माध्यम से शांति सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया.
