छत्तीसगढ़:– राज्य में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। यह बैठक प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ होगी।
महत्वपूर्ण इस कॉन्फ्रेंस में सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और जिले के कलेक्टर शामिल होंगे। बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिक योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति, सुशासन की स्थिति, जनसेवा की गुणवत्ता और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रभावशीलता की समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री साय विभागवार प्रस्तुतियों के माध्यम से जमीनी स्तर पर योजनाओं के असर और प्रशासनिक पारदर्शिता पर विशेष जोर देंगे। शासन के शीर्ष स्तर से मिली इस समीक्षा बैठक को राज्य के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।