
विनोद गुप्ता सूरजपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
जी हां सूरजपुर जिले के तुलसी नाला के आगे उत्तर प्रदेश से आलू लोड कर। ट्रक क्रमांक सीजी। 13 ab 2 950 अंबिकापुर की ओर जा रही थी। सूरजपुर जिले का कोरन्धा बस्ती वार्ड क्रमांक नंबर 6 बढ़ का पारा निवासी फुलेश्वर सिंह पिता राम देव सिंह । जो तुलसी अपने ससुराल से अपने घर जा रहा था करीब 5:30 बजे के आसपास। तेज रफ्तार की ट्रक घसीटते हुए। मृतक फलेश्वर सिंह को तेज रफ्तार से अपनी ट्रक की चपेट में लेकर करीब 5 किलोमीटर घसीटते हुए ले गया बहुत ही जबरदस्त दर्दनाक तरीके से युवक की मृत्यु हुई है ट्रक ड्राइवर मुन्ना को पकड़ लिया गया है लटोरी थाना में ट्रक को पकड़ा गया। चालक को हिरासत में ले लिया गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सेवा दल के नेता। छत्ररलाल सांवरे कुंदा निवासी जिन्होंने अपने मानवता का परिचय देते हुए ट्रक वाले को पुलिस के हवाले किया।
