मध्यप्रदेश :- लल्लाराम शारदा माता मंदिर के हवनकुंड के पास मृत पाया गया. वह अकेले आया था और उसने अपना गला काट लिया, उसने ऐसा क्यों किया इसका पता लगाया जा रहा है. आगे बताया कि किसी ने उसे ऐसा करते हुए नहीं देखा. एक अधिकारी ने उसे खून से लथपथ देखा और उसके पास ही एक चाकू पड़ा हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, लल्लाराम सोमवार को ही मां शारदा के दर्शन करने पहुंचा था. यहां उसने मन्नत पूरी होने के बाद देवी मां को खुश करने के चलते अपनी गर्दन काटकर मां शारदा के चरणों में समर्पित करने की कोशिश की. पौराणिक मान्यता के अनुसार सती के अंग जहां-जहां पर गिरे थे, वहां-वहां पर एक शक्तिपीठ स्थापित हो गया. ऐसे ही 51 शक्तिपीठों में एक मां शारदा का पावन धाम मध्य प्रदेश के मैहर में त्रिकूट पर्वत की ऊंची चोटी पर है, जिसके बारे में मान्यता है कि यहां पर सती का हार गिरा था.
माता यहां पर भव्य और सुंदर भवन में विराजमान हैं. पहाड़ की चोटी पर स्थित मैहर देवी का यह मंदिर अपने चमत्कारों के लिए देश-दुनिया में जाना जाता है. मान्यता है कि मैहर वाली मां शारदा के महज दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी दु:ख दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
 
		