सरगुजा :- छत्तीसगढ़ के शिमला बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है.जिसमें बीजेपी के सबसे अनुभवी पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रेनर बनकर पहुंचे. यहां शिवराज सिंह चौहान ने मौलश्री का और विनोद तावड़े ने रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर बड़ी बात कही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले समय में किसानों को किस तरह से उन्नत बनाया जाए इस दिशा में काम किया जा रहा है.
किसान हित सर्वोपरि :शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर क्लाइमेट के हिसाब से होने वाली फसलों पर काम कर रहा है.ताकि जिन इलाकों में पैदावार कम है उस जगह पर कौन सी फसल अच्छी तरह से होगी इस पर काम किया जाएगा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका है. किसी भी अंतरराष्ट्रीय समझौते में किसानों के हितों की रक्षा के महत्व पर जोर दिया गया है, जो ग्रामीण विकास और कृषि कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा.किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है, इसलिए हम कोई भी समझौता दुनिया के किसी भी देश से करेंगे, तो भारत की कृषि और किसानों के हितों को सुरक्षित रखते हुए ही करेंगे.किसान हित सर्वोपरि है.
नकली खाद और पेस्टिसाइट्स पर कार्रवाई : शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जो लोग नकली खाद और कीटनाशक का व्यापार कर रहे हैं उन पर भी अब सरकार सख्ती करने जा रही है.पहले के कानून में ऐसे आरोपियों पर थोड़ा बहुत जुर्माना होता था.लेकिन अब जो कानून बनेगा उसके तहत जो भी लोग नकली खाद और कीटनाशक के धंधे में लिप्त पाए जाएंगे सख्त एक्शन लिया जाएगा.
योगा से हुई दूसरे दिन की शुरुआत : इससे पहले दिन की शुरुआत योगा से हुई. सुबह उठने के बाद सभी प्रशिक्षु विधायक, मंत्री और सांसद योग करते देखे गए. वर्ग के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने क्लास लगाईं थी.