: हर साल होली का त्योहार पूरे जोश के साथ मनाया जाता है. होली का त्योहार हर्षोल्लास और मस्ती के लिए जाना जाता है. इसलिए सभी को होली के त्योहार का इंतजार रहता है. इस दिन हर कोई होली की मस्ती में डूब जाना चाहता है, पर कभी कभी छोटी छोटी लापरवाही की वजह से होली के रंग में भंग पड़ जाता है. होली का त्योहार आपके जीवन में सिर्फ खुशियां ही लेकर आए इसलिए होली के त्योहार पर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि होली खेलते समय आपके सामने किसी भी तरह की कोई समस्या न आए.
होली खेलते समय इन बातों का रखें ध्यानमॉइश्चराइजर या कोल्ड क्रीम का प्रयोगरंगों से होली खेलने से पहले स्किन में अच्छे से नमी होना जरूरी होता है ताकि रंग आपकी स्किन से अच्छे से उतर जाए क्योंकि ड्राई स्किन पर रंग लगाने से वो रंग स्किन पर मजबूती से लगा रहता है, बहुत कोशिश करने के बाद भी ड्राई स्किन पर चढ़ा रंग पूरी तरह से साफ नहीं होता है. इसलिए होली खेलने से पहले स्किन पर किसी अच्छे मॉइश्चराइजर या कोल्ड क्रीम का प्रयोग करना चाहिए. ताकि स्किन में नमी बनी रहे और होली का रंग स्किन स्किन से आसानी से उतर जाए
स्कार्फ या कैप का प्रयोगबालों को रंगो में मिले हुए खतरनाक केमिकल से बचाने के लिए सिर को हमेशा स्कार्फ या कैप से ढक कर रखें, इससे रंगों में मिला केमिकल आपके बालों तक नहीं पहुंच पायेगा.
वाटरप्रूफ या पूरी बाजू के कपड़ेस्किन को रंगों से बचाने के लिए वाटरप्रूफ या पूरी बाजू के कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें. ऐसा करने से आपकी स्किन रंगों से सुरक्षित रहेगी.
चश्मे का प्रयोगआंखों को रंगों और उसमें मिले केमिकल से बचाने के लिए होली के रंग वाले दिन हमेशा चश्मे का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपकी आंखें रंगों से सुरक्षित रहेंगी.पानी के गुब्बारों से बचेंपानी से भरे गुब्बारे कई बार बहुत हानिकारक साबित होते हैं. इन गुब्बारों को अगर दूर से किसी के चेहरे पर मारा जाए तो आंखों या कानों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हमेशा पानी के गुब्बारों का प्रयोग करने से बचें और छोटे बच्चों को कभी भी होली पर अकेले घर से बाहर न जाने दें.
हानिकारक रंगों के प्रयोग से बचेंबाजार में कई तरह के केमिकल मिले रंगों का प्रचलन बढ़ गया है, लेकिन आप कभी भी इन रंगों का इस्तेमाल न करें. हमेशा प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलें.