चंडीगढ़/पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की चंडीगढ़ के सेक्टर-2 स्थित कोठी से कुछ दूरी पर राजिंदरा पार्क में एक जिंदा बम शैल मिला है। बम शैल मिलने वाली जगह से कुछ दूरी पर हेलीपैड है, जहां पंजाब के CM का हेलीकॉप्टर लैंड करता है। बम मिलने की सूचना से चारों तरफ खलबली मच गई।
चंडीगढ़ पुलिस की टीमें, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड मौके पर बुलाया गया। बम को चारों तरफ से कवर कर दिया गया है। वहीं चंडीमंदिर में आर्मी को इसकी जानकारी दे दी गई है। आर्मी की बम डिस्पोजल टीमें यहां पहुंचने वाली हैं। राजिंदरा पार्क में आम के बाग में यह बम शैल पड़ा हुआ था। यह क्षेत्र UT के अधिकार क्षेत्र में आता है।
दोपहर के वक्त कोई राहगीर यहां गया था। उसने बम जैसी कोई चीज देखी। जिसकी सूचना उसने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एरिया DSP भी मौके पर पहुंच गए।