छत्तीसगढ़:– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में “सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में गरियाबंद जिला अस्पताल में आज भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए, वहीं वीर सुरेंद्र साय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए विधायक रोहित साहू ने रक्तदान को मानवता का सबसे बड़ा दान बताते हुए जिलेवासियों से अपील की कि वे इस महादान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा – “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। यह दान किसी जरूरतमंद को जीवन देता है और समाज को जोड़ता है। सेवा पखवाड़ा वास्तव में जनकल्याण और मानवीय मूल्यों को समर्पित है।”
विधायक साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनकी सेवाभावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पूरा देश उनके जन्मदिवस को उत्साहपूर्वक मना रहा है। उन्होंने कहा – “मोदी जी सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण की प्रेरणा हैं। गरीब कल्याण योजनाओं से लेकर स्वच्छ भारत अभियान तक, हर पहल में उनका ध्येय समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और सुविधा पहुंचाना रहा है। उनका जीवन युवाओं के लिए अनुकरणीय है और उनकी प्राथमिकता हमेशा देश और जनता रही है।”
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने रक्तदान के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान करने से न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह दान स्वयं दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
इसी क्रम में विधायक रोहित साहू ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़े के तहत आज दिव्यांग विद्यालय और वृद्धाश्रम में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें बच्चों को उपहार वितरण के साथ-साथ वृद्धजनों को साड़ी, श्रीफल और भोजन प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा, प्रधानमंत्री मोदी के विचारों और जीवन दर्शन का जीवंत उदाहरण है, जहाँ राजनीति केवल सत्ता तक सीमित नहीं रहती बल्कि समाज की सेवा ही इसका असली उद्देश्य बनती है। कार्यक्रम में -पूर्व विधायक डमुरू धर पुजारी संदीप शर्मा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्रकार महामंत्री आशीष शर्मा जिला मंत्री सुरेंद्र सोन टेके मंडल अध्यक्ष सुमित पारख मंडल अध्यक्ष धनराज अमित बखरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रता उपस्थित रहे