नई दिल्ली:– बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो सेक्शन में शनिवार दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं. देखते ही देखते लपटें पूरे कार्गो क्षेत्र में फैल गईं, जिन्हें बुझाने के लिए 36 दमकल गाड़ियाँ, एयरफोर्स और नेवी की टीमें तक को मैदान में उतरना पड़ा.
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ के अधिकारी तल्हा बिन जासिम ने बताया कि हवाई अड्डे के गेट नंबर 8 के कार्गो विलेज से धुआँ उठना शुरू हुआ, जिसके बाद तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया.
बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार ने एयरपोर्ट प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सभी विमान सुरक्षित हैं, लेकिन कार्गो एरिया को भारी नुकसान पहुँचा है.
बचाव में लगी कई एजेंसियां
बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया विभाग आईएसपीआर ने बताया कि आग बुझाने के लिए
बांग्लादेश नागरिक उड्डयन,
अग्निशमन सेवा,
नौसेना,
वायुसेना,
की टीमें लगातार काम कर रही हैं.
इसके अलावा बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो प्लाटून भी मौके पर तैनात की गई हैं.
कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया
ढाका एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, कम से कम पांच उड़ानों को चटगांव और सिलहट के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट का कार्गो ज़ोन पूरी तरह सील कर दिया गया है.
केमिकल गोदाम में लगी आग से बढ़ा खतरा
बांग्लादेश फ्रेट फॉरवर्डर्स एसोसिएशन के निदेशक नासिर उद्दीन ने बताया कि जिस इलाके में अंतरराष्ट्रीय कूरियर सेवा का सामान और केमिकल गोदाम था, वह बुरी तरह जल गया है. “हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं, लेकिन हालात गंभीर दिख रहे हैं,” उन्होंने कहा.
ढाका और चटगांव में हाल के दिनों में आग की घटनाएँ लगातार बढ़ी हैं. इसी हफ्ते मीरपुर के शियालबारी इलाके में केमिकल गोदाम और कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, चटगांव के निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (CEPZ) के एक कारखाने में लगी आग पर काबू पाने में 17 घंटे लगे थे.