सूरजपुर : जी हां बात करें जरही नगर पंचायत बनारस रोड में हिमांशु गारमेंट्स में लगी भीषण आग। ग्राम पंचायत कोरंधा के निवासी राजू गुप्ता पिता राम नरेश गुप्ता कल रात 2:00 बजे के आसपास उन्हें सूचना दिया जाता कि आपके कपड़े की दुकान में आग लग गई है। तब तक दुकान संचालक अपने दुकान पहुंच पाता उससे पहले आगजनी बड़ा रूप ले चुका था फायर ब्रिगेड सूरजपुर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका जब तक आग बुझाता तब तक कपड़े का दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहे हैं दुकान में कैश भी रखा गया था वह भी जलकर राख हो गया।
फिर किसी तरह आपको बुझाया गया तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। दुकान संचालक राजू गुप्ता का कहना है। मेरे दुकान को षडयंत्र पूर्वक जलाया गया है मैं इसकी पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की मांग करता हूं और मुझे इंसाफ चाहिए और मेरा करीब दुकान में लगभग 20 से 30 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं पूरे जरही व्यापारियों में पूरे आक्रोश है सभी लोग अपनी दुकानों को लेकर चिंता सताने लगे हैं कि जो हुआ अच्छा नहीं हुआ इसमें व्यवसाईयों में डर सा पैदा लग रहा है।
फिलहाल भटगांव थाना प्रभारी राजेंद्र साहू पूरी तरह हरकत में आकर जांच टीम को तेज कर दिया गया है।
सभी पहलुओं पर जांच किया जा रहा है एक्सपर्ट भी अंबिकापुर से आए हुए हैं. वही बात करें बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि ऐ आग शॉर्ट सर्किट का नहीं है। फिलहाल दुकान संचालक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। दुकान संचालक सदमे में है और बार-बार आत्महत्या करने की कोशिश भी की गई है।
सूत्र बताते हैं दुकान का कर्ज भी काफी है दुकान संचालक के ऊपर और जीविका का वही एक साधन था जो पूरी तरह जलकर राख हो गया है वहीं अब उनके छोटे-छोटे बच्चे और उनके माता-पिता कैसे गुजरा करेंगे।
अब देखना होगा जिला प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है और पीड़ित को आपदा मद राहत देती है कि नहीं यह तो अब वक्त ही बताएगा।पर जल्द से जल्द इस मामले को तह तक पुलिस जांच कर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करें।
पूरे जरही की व्यापारी एकजुट होकर अगर पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाती है तो पूरे व्यापारी एक साथ मिलकर जरही चौक में धरने पर बैठेंगे। और पीड़ित के नुकसान की भरपाई और आरोपियों को पकड़ने का मांग करेंगे।