छत्तीसगढ़ :– कवर्धा जिले के अगरी गांव में स्थित एक पाईप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आने लगा। इस हादसे में फैक्ट्री का लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है।
घटना की सूचना मिलने के बावजूद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची, जिससे आग को काबू करना मुश्किल हो गया और आग फैक्ट्री के अन्य हिस्सों तक फैल गई।
सूरजपुर में युवक की मौत का बड़ा खुलासा, पत्नी गिरफ्तार
सूरजपुर जिले में डेढ़ माह पहले एक युवक के जलने की घटना में अब बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हत्या का मामला था और मृतक की पत्नी ही इसके पीछे आरोपी है।
पुलिस के मुताबिक, 6 अगस्त को मानी चौक निवासी सुपारी लाल आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि सुपारी लाल और उसकी पत्नी मूर्ति बाई के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों कई बार अलग भी रहते थे। इसी विवाद के कारण पत्नी ने हत्या का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।