इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र दो बदमाशों ने एक गुंडे की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामूली कहासुनी के दौरान गुंडे ने मुख्य आरोपित को चांटा मारा था। वह दोबारा लात मारने के लिए उछल कर आया, लेकिन निशाना चूक गया और आरोपित ने सीने में चाकू घोंप दिया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मुख्य आरोपित प्रथम के साथी विक्की ने चाकू लाकेट की तरह गले में लटका रखा था। एसीपी धैर्यशील येवले के मुताबिक श्यामनगर निवासी रितेश पुत्र राजू जाधव के खिलाफ हत्या, मारपीट अड़ीबाजी के करीब 14 प्रकरण दर्ज
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने बावजूद दिन दहाड़े सड़क पर हुई रितेश जाधव नामक युवक की हत्या,
कानून व्यवस्था है कि चलती नहीं,
गुंडे-नशाखोर है की मानते नहीं,
आखिर कब जागेगा पुलिस प्रशासन
कब लेंगे आमजन राहत की सांस..@IndoreCollector @ChouhanShivraj @NAINAYADAV_06 @OfficeOfKNath pic.twitter.com/0e0YmHNDbz— Rakesh Yadav (@RakeshY29718307) April 30, 2023
रविवार दोपहर वह बुआ सरला से मिलने न्यू गायत्रीनगर आया था। कालोनी में रहने वाला प्रमथ उज्जैयनी दोस्त विक्की चौहान के साथ निकल रहा था तो दोनों में विवाद हो गया। रितेश ने प्रथम को चांटा मारकर भगा दिया। कुछ देर बाद दोनों वापस आए और विवाद हुआ। रितेश इस बार भी प्रथम को मारने दौड़ा। उसने लात मारने के लिए छलांग लगाई, लेकिन प्रथम दूर हट गया। रितेश संभलता इसके पूर्व उसने सीने में चाकू घोंप दिया। कुछ महिलाएं बचाने दौड़ीं, लेकिन जब तक रितेश के सीने में चाकू लग चुका था। वह लड़खड़ा कर वहीं गिर गया। स्वजन उसको अस्पताल भी ले गए, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।