कोरबा/ जिले अंतर्गत थाना बांगो में प्रार्थी प्रमिला बाई पति कृपाल सिंह टेकाम निवासी सासिन थाना बांगो जिला कोरबा के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसके पति कृपाल सिंह टेकाम पिता गुरु दयाल सिंह टेकाम निवासी सासिन बांगो दिनांक 23.2.24 को अपने घर में पत्नी से विवाद करके कहीं चला गया था।

जिस पर से थाना बांगो में गुम इंसान अपराध क़ायम कर जाँच में लिया गया। पुलिस द्वारा काफी खोज बिन के बाद पता चला कि कृपाल सिंह कमाने खाने के लिए हैदराबाद चला गया था वहां एक मसाला फैक्ट्री में काम कर रहा था।जिसे दिनांक 12.5.2024 को दस्तयाब किया जाकर परिजनों को वापस किय गया है।