
नई दिल्ली: Ola Electric की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. Electric Scooter को लॉन्च किए जाने के बाद से ही स्कूटर में आग लगने की कुछ घटनाओं और क्वालिटी इश्यू की वजह से कंपनी दिक्कतों का सामना कर रही है. अब कंपनी के स्कूटर से जुड़ा एक नया मामला सामना आया है, जो काफी हैरान कर देने वाला है
. कंपनी का स्कूटर चलाने वाले कई राइडर्स ने कहा है कि ब्रेक लगाने पर उनकी स्पीड कम होने के बजाय बढ़ गई. ट्विटर पर बलवंत सिंह नाम के एक ग्राहक ने आरोप लगाया कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से जब उनके बेटे ने स्पीडब्रेकर पर ब्रेक लगाया तो स्कूटर की स्पीड तेज हो गई. उनका आरोप है कि ब्रेक लगाने के बाद स्कूटर हवा से बात करने लगी और सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. लॉन्च, धूल-पानी का नहीं होगा असर कस्टमर का आरोप है कि एक्सीडेंट की वजह से उनके बेटे के बाएं हाथ में फ्रैक्चर आई जबकि दाहिने हाथ में 16 टांके लगाने पड़े. हालांकि, इस बात की स्वतंत्र तरीके से पुष्टि नहीं हो सकी है.
सिंह द्वारा ट्विटर पर परेशानी शेयर किए जाने के बाद उनका टाइमलाइन ओला स्कूटर की खामियों से भर गया. बड़ी संख्या में लोग अपनी परेशानियां शेयर करने लगे. एक अन्य यूजर ने भी शेयर किया कि ब्रेक लगाने पर उनके स्कूटर की स्पीड घटने के बजाय बढ़ गई. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ड्राइविंग करते-करते स्कूटर की हैंडल अचानक से लुज हो गई और हिलने लगी. उन्होंने कंपनी से संपर्क किया लेकिन चार दिन से उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिला.