सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स कार पर बैल (Bull) को बैठाकर सैर कराता नजर आ रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जब देखा तो इसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया.
नॉरफॉक पुलिस डिवीजन के अधिकारियों को बुधवार सुबह करीब 10 बजे (स्थानीय समय) एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि शख्स बैल के साथ हाइवे 275 पर गाड़ी चला रहा है. शख्स ने जुगाड़ तकनीक से कार को इस तरह से मोडिफाई किया था कि बैल उसमें फिट हो सके.इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का माथा चकरा रहा है और लोगों ने ढेरों कमेंट्स किए हैं.
