रायपुर:- कोतवाली थाना इलाके के सप्रे स्कूल में बने जिला बैडमिंटन एकेडमी में शुक्रवार की सुबह बैडमिंटन खेलने के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. खिलाड़ी को मेकाहारा पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. मृतक का नाम हिमांशु श्रीवास्तव है जो दो तीन दिन पहले से ही बैडमिंटन खेलने के लिए आ रहा था. मृतक युवक मूल रुप से भिलाई का रहने वाला था. फिलहाल इसके बारे में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी.
बैठे बैठे खिलाड़ी की मौत: कोतवाली थाने की सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा ने बताया कि सप्रे स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी में शुक्रवार की सुबह लगभग 8:30 बजे एक युवक की बैडमिंटन खेलने के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. इस सूचना के आधार पर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेजा गया है और इसकी सूचना मृतक की पत्नी को दे दी गई है.
मृतक युवक मूल रूप से भिलाई का रहने वाला था. रायपुर में अपनी पत्नी के साथ रहता था. पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी. मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी: दिव्या शर्मा, जांच अधिकारी
मेकाहार में पोस्टमार्टम: कोतवाली पुलिस का कहना है कि डेड बॉडी स्प्रे स्कूल से सीधे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है. मेकाहारा मौदहापारा थाना अंतर्गत आता है. ऐसी स्थिति में मौदहापारा थाने में जीरो पर मामला दर्ज होने के बाद मामले की शिकायत हमारे पास आएगी. इसके बाद कोतवाली के पुलिस स्टाफ मेकाहारा जाकर परिजनों का बयान दर्ज करेगी. उसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी सदमे की वजह से पुलिस को कोई ज्यादा जानकारी नहीं दे पाई है.